भाजपा के भीतर जारी असंतोष अंदरूनी कलह उस समय खुलकर सामने आ गई जब पार्टी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने चिट्ठी बम जारी करते हुए कहा कि इससे हमारा सिर शर्म से झुक गया है। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को लिखे पत्र में कुछ राज्यों में भी लग रहे आरोपों का जिक्र करते हुए ललित मोदी प्रकरण में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम आने और महाराष्ट्र में भाजपा की एक मंत्री पंकजा मुंडे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़े विवाद का संकेत किया।